Gaya News : अपराधियों के लिए व्यवसायी आसान टारगेट बन गये हैं, कार्रवाई करे पुलिस : चैंबर

Gaya News : शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर विचार के लिए सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स व अन्य व्यवसायिक संगठनों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:49 PM

गया. शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर विचार के लिए सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स व अन्य व्यवसायिक संगठनों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की. प्रतिनिधियों ने कहा कि गत 22 नवंबर को पुरानी गोदाम स्थित संजय भारद्वाज के प्रतिष्ठान में हुई भीषण चोरी ने यह सिद्ध कर दिया है कि अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. इन अपराधियों के लिए व्यवसायी आसान टारगेट बन गये हैं. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के कारण व्यवसायी डरे हुए हैं. व्यवसायियों को आश्वस्त करने के लिए पुलिस संजय भारद्वाज व अन्य व्यवसायियों के साथ हुए अपराधों में संलग्न अपराधियों को जल्द पकड़कर चोरी किये गये माल की बरामदगी कर उन्हें दंडित करे. बताया गया कि चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस संबंध में मुख्यमंत्री सहित पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक को भी पत्र व मेल भेज कर मांग की है कि बेलगाम अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाये. साथ ही शहर की विधि व्यवस्था की समीक्षा कर कठोर कदम उठाने की भी मांग की गयी है, ताकि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. बैठक की अध्यक्षता चैंबर के अध्यक्ष विपेंद्र कुमार अग्रवाल ने की. बैठक में चैंबर के संरक्षक डॉ कौशलेंद्र प्रताप, डॉ अनूप केडिया सहित विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version