Gaya News : नाबालिग लड़की से जोर-जबरदस्ती को लेकर केस दर्ज
Gaya News : स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ युवक ने खेत में ले जाकर जोर जबरदस्ती का प्रयास किया. घटना को लेकर लड़की के परिवारवालों ने मंगलवार को स्थानीय थाने में युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया.
शेरघाटी. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ युवक ने खेत में ले जाकर जोर जबरदस्ती का प्रयास किया. घटना को लेकर लड़की के परिवारवालों ने मंगलवार को स्थानीय थाने में युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया. पुलिस से की गयी शिकायत में परिजनों ने कहा है कि गांव के ही रहनेवाले युवक ने लड़की के साथ जबरदस्ती का प्रयास किया. लड़की ने इसका विरोध किया. इसके बाद युवक वहां से भाग गया. लड़की ने घर जाकर कर इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी. जिसके बाद परिजनों ने घटना को लेकर आरोपित युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया. इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है