Gaya News : घर में लगी आग में मवेशी की जलकर मौत, एक युवक घायल

Gaya News : प्रखंड की खजूरी पंचायत अंतर्गत सलेमपुर गांव के एक किसान चंद्रिका यादव के घर में गुरुवार की देर रात अचानक आग लग गयी, जिसमें एक गाय की झुलसकर मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 5:37 PM

कोंच. प्रखंड की खजूरी पंचायत अंतर्गत सलेमपुर गांव के एक किसान चंद्रिका यादव के घर में गुरुवार की देर रात अचानक आग लग गयी, जिसमें एक गाय की झुलसकर मौत हो गयी. एक गाय और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये. उसी को बचाने के दौरान 40 वर्षीय कमलेश यादव भी गंभीर रूप से झुलस गये, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद गया रेफर कर दिया गया. परिवारजनों के अनुसार सोये अवस्था में घर में अचानक आग की लपट उठनी शुरू हो गयी, जब तक लोग समझ पाते घर के अंदर एक गाय की फंसने से जलकर मौत हो गयी. वहीं एक गाय, एक उसका बच्चा को किसी प्रकार बचाया गया. बचाने के दौरान कमलेश यादव भी घायल हो गये. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया, लेकिन उसके पहले ही घर के अंदर रखे सभी सामान जल का राख हो गये थे. अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version