Gaya News : रेलवे लाइन के किनारे शराब के साथ चंदौती का युवक गिरफ्तार
Gaya News : आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को गया-कोडरमा रेलखंड स्थित रेलवे लाइन के किनारे से विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के हब्बीपुर के रहनेवाले अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है.
गया. आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को गया-कोडरमा रेलखंड स्थित रेलवे लाइन के किनारे से विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के हब्बीपुर के रहनेवाले अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेनों को सुरक्षित पास कराने को लेकर एएसआइ पी सिंह, जवान जितेंद्र कुमार, अंकेश कुमार व अशोक कुमार गुप्ता सहित अन्य जवानों के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान रेलवे लाइन के किनारे से एक युवक को भगाते हुए देखा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ कर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसके बैग से अलग-अलग ब्रांड की 11 बोतल विदेशी शराब पायी गयी. गिरफ्तार युवक ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि झारखंड से शराब लाकर गांवों में अधिक दामों पर बेचने का काम करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है