19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : गया जंक्शन से गुजरनेवाली कई ट्रेनों के परिचालन के समय में पांच से 10 मिनट का बदलाव

Gaya News : गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली कई ट्रेनों के परिचालन के समय में बदलाव किया गया है. यह नियम एक जनवरी से ही शुरू है.

गया. गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली कई ट्रेनों के परिचालन के समय में बदलाव किया गया है. यह नियम एक जनवरी से ही शुरू है. यहीं नहीं, सिस्टम को भी अपडेट कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली 50 से अधिक ट्रेनों के परिचालन में पांच से 10 मिनट का बदलाव किया गया है. बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 11045 दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11428 पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस के समय में पांच मिनट बदलाव किया गया है. अब यह 2:30 के बजाय 2:25 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 13010 ऋषिकेश- हावड़ा दून एक्सप्रेस में भी बदलाव किया गया है. गाड़ी संख्या 13244 भभुआ पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 7:30 बजे के बदले 7:20 बजे गया जंक्शन आयेगी. इसके अलावा पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस, टाटानगर-जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, गया-नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस, शिप्रा एक्सप्रेस, वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के परिचालन में पांच से 10 मिनट के समय आगे-पीछे किया गया है. रेलवे की ओर से इसकी घोषणा पूछताछ कार्यालय व रिजर्वेशन काउंटर के साथ-साथ टिकट खरीदने के दौरान मैसेज से भी जानकारियां दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें