Gaya News : कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव
Gaya News : उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण 31 दिसंबर से सात जनवरी तक गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता- जम्मूतवी एक्सप्रेस के परिचालन में परिवर्तन किया गया है.
गया. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण 31 दिसंबर से सात जनवरी तक गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता- जम्मूतवी एक्सप्रेस के परिचालन में परिवर्तन किया गया है. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि इस गाड़ी का अयोध्या कैंट स्टेशन पर ठहराव को अस्थायी रूप से हटा दिया गया है. अयोध्या, सालारपुर व मसौधा स्टेशनों पर पांच मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है. उन्होंने बताया कि अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग का काम शुरू होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. कामकाज खत्म होने के बाद अपने निर्धारित रेलवे स्टेशनों से चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है