profilePicture

Gaya News : नवजात की मौत के बाद डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बवाल

Gaya News : डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

By PRANJAL PANDEY | March 16, 2025 11:16 PM
an image

डोभी. डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, केसापी निवासी रंजन कुमार की पत्नी बुधवार को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस के द्वारा लाया गया. इसका प्रसव शुक्रवार को हुआ. बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक शिव शंकर झा के द्वारा इसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया को रेफर कर दिया गया. परिजन बच्चे को लेकर गया गये, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी गये. अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. इसके बाद चिकित्सक ने स्थानीय डोभी थाने को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत करवाया. बच्चे के पिता रंजन कुमार ने बताया कि इस अस्पताल में जब से भर्ती कराया है, तब से सिर्फ शुक्रवार को चिकित्सक ने मरीज को देखा. अस्पताल में शाम होते ही कोई चिकित्सक नहीं रहता है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी फोन तक नहीं उठाते. भगवान भरोसे इस अस्पताल में मरीज का इलाज होता है. प्रभारी के लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version