Gaya News : मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर यूपी के युवक से ठगे 10.90 लाख रुपये

Gaya News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर मुहल्ले में पंकज कुमार शर्मा उर्फ रोहित रंजन उर्फ रंजन के घर पर शनिवार की देर शाम यूपी पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:00 PM
an image

मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर मुहल्ले में पंकज कुमार शर्मा उर्फ रोहित रंजन उर्फ रंजन के घर पर शनिवार की देर शाम यूपी पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया. इस टीम में शामिल यूपी के भदोही जिले के सुरियावां थाने के एसआइ धीरज यादव व काॅन्स्टेबल रमेश चौधरी ने बताया कि जगदीशपुर मुहल्ले का रहनेवाला पंकज कुमार शर्मा उर्फ रोहित ने मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर 10.90 लाख रुपये की ठगी कर ली थी. इस मामले में आरोपित के खिलाफ गुफरान हाशमी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गुफरान हाशमी मूल रूप से यूपी के भदोही जिले के इंद्रानगर वार्ड नंबर सात का निवासी है. जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए रहमतुल्ला ने नीट परीक्षा 2023-24 में दी थी. लेकिन, मेरिट सूची में कम अंक रहने के कारण सरकारी कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पा रहा था. रंजन उर्फ पंकज ने फोन कर कोलकाता मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर धोखाघड़ी की. जानकारी अनुसार पीड़ित परिवार को फोन कर पंकज उर्फ रंजन ने बताया था कि वह मेडिकल काउंसिल का सदस्य बोल रहा. आपका दाखिल हो जायेगा. जांच में पाया कि पंकज ठग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version