Gaya News : ट्रेनों के परिचालन करने से पहले हर सिस्टम की जांच करें : डीआरएम
Gaya News : दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी ने गुरुवार को गया-पटना रेलखंड स्थित बेला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
गया. दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी ने गुरुवार को गया-पटना रेलखंड स्थित बेला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संरक्षा के संबंधित हर पहलुओं की जांच की. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर आने-जानेवाले यात्रियों को हर सुविधा प्रदान करें, ताकि परेशानियों का सामना न करना पड़े. डीआरएम ने रेलवे ट्रैक, यार्ड, फुट ओवरब्रिज के साथ-साथ रेलवे स्टेशन परिसर का भी जायजा लिया. डीआरएम ने स्थानीय अधिकारियों को संरक्षा के प्रति एक-एक विषय पर चर्चा करते हुए कई बिंदुओं पर रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के परिचालन करने से पहले हर सिस्टम की जांच करें. वहीं पैमार रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक-एक योजना की जांच की. जांच के दौरान योजनाओं को पूरा करने की बात कही. इस मौके पर स्थानीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है