19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : पर्यटन सीजन को लेकर होटलों में सुरक्षा उपकरणों की जांच शुरू

Gaya News : बोधगया में आयोजित होने वाली बौद्ध संगठनों के विभिन्न पूजा समारोहों में शामिल होने के साथ ही बोधगया के पर्यटन सीजन की शुरूआत की सुगबुगाहट होते ही सुरक्षा पहलुओं पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

बोधगया. बोधगया में आयोजित होने वाली बौद्ध संगठनों के विभिन्न पूजा समारोहों में शामिल होने के साथ ही बोधगया के पर्यटन सीजन की शुरूआत की सुगबुगाहट होते ही सुरक्षा पहलुओं पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. बोधगया थाने की पुलिस पदाधिकारी यहां स्थित होटल व गेस्ट हाउसों में सीसीटीवी के साथ ही अग्निशमण उपकरणों की भी जांच करने में जुटे हैं. होटलों में ठहरने वाले विदेशी श्रद्धालुओं व पर्यटकों को लेकर भरे जाने वाले सी-फॉर्म के संबंध में भी होटल संचालकों को निर्देशित किये जा रहे हैं. इस संबंध में बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बोधगया के पर्यटन सीजन के मद्देनजर यहां स्थित होटल, गेस्ट हाउसों के साथ ही बौद्ध मठों में भी सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर पड़ताल शुरू कर दी गयी है. इसके तहत जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, फायर एस्टिंग्यूशर के साथ ही होटलों के इंट्री रजिस्टर को अपडेट रखने व सी-फॉर्म भर कर जमा कराने को लेकर भी हिदायत दी जा रही है. उन्होंने बताया कि होटलों के आंतरिक परिसर के साथ ही बाहर में इंट्री प्वाइंट पर भी कैमरे लगाने होंगे जिससे सड़क की स्थिति दिख सके. इसके अलावा बिजली के कनेक्शन व उससे संबंधित वायरिंग को भी दुरुस्त रखने को कहा जा रहा है. होटलों में कार्यरत कर्मचारियों व संबंधित के संबंध में भी जल्द ही ब्योरा इकट्ठा किया जायेगा. बौद्ध मठों में भी सीसीटीवी कैमरे व इंट्री रजिस्टर को जरूरी किया जा रहा है. इसके अलावा सुरक्षा को लेकर अन्य पहलुओं पर भी भौतिक सत्यापन किया जा रहा है ताकि पर्यटन सीजन में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें