Gaya News : छठव्रती दंपती का बेटा डूबा, उग्र भीड़ ने पोकलेन मशीनें व बाइक फूंकीं

Gaya News : थानाक्षेत्र के लोदीपुर गांव के सामने मोरहर नदी में छठ पर्व के नहाय-खाय के लिए स्नान करने गये व्रती दंपती का बेटा नदी में डूब गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:38 PM

परैया. थानाक्षेत्र के लोदीपुर गांव के सामने मोरहर नदी में छठ पर्व के नहाय-खाय के लिए स्नान करने गये व्रती दंपती का बेटा नदी में डूब गया. बच्चा लोदीपुर निवासी सुनील यादव का 12 वर्षीय पुत्र शिवम है, जिसकी तलाश फिलहाल जारी है. वह अपनी मां उषा देवी व पिता सुनील के साथ वहां गया था. देर शाम तक बच्चे की खोज जारी रही, लेकिन बरामद नहीं हो पाया. इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. बच्चे के डूबने की बात सुनकर दर्जनों ग्रामीण नदी में कूदे, लेकिन पता नहीं चल सका. जानकारी के अनुसार, लोदीपुर गांव के रहनेवाले सुनील यादव भी अपनी पत्नी उषा देवी के साथ छठ व्रत कर रहे थे. इसी विधि-विधान के अनुसार नहाय-खाय को लेकर दंपती अपने बच्चे व रिश्तेदारों के साथ नदी में गये थे. इधर, घटना की जानकारी पाते ही औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने डीएम डॉ त्यागराजन से बातचीत की और बच्चे के शव को खोजने को लेकर एसडीआरएफ की टीम को वहां भेजा गया.

बालू घाटों के संवेदक पर अवैध खुदाई का आरोप, कार्यालय जलाया

इधर, अक्रोशित भीड़ ने बालू घाटों के संवेदक पर नियम के विरुद्ध जाकर अवैध खुदाई का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. भीड़ ने घाट पर खड़ी तीन पोकलेन मशीनें, एक मोटरसाइकिल के साथ कार्यालय में आग लगा दी. इससे कीमती वाहनों के साथ लैपटॉप, गैस सिलिंडर सहित करोड़ों की संपत्ति जल गयी. गैस सिलिंडर के फटने से धमाके की आवाज से पूरा क्षेत्र दहल गया. घटना के बाद पहुंची पुलिस भी अक्रोशित भीड़ के सामने बेबस दिखी. प्रशासनिक अधिकारी भी हो हंगामे के बीच मौन रहे. इधर, आक्रोश में सैकड़ों की भीड़ ने गया-रफीगंज सड़क को घंटों जाम किया. घंटों जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही. दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक सड़क जाम से लोग परेशान रहे.

शाम में हटाया गया सड़क जाम

थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मोरहर नदी घाट पहुंचे, जहां एसडीआरएफ की टीम डूबे बच्चे की तलाश में थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका है. भीड़ के द्वारा बालू संवेदक के कार्यालय और वाहन में तोड़फोड़ और आगजनी की गयी है. घंटों सड़क जाम कर हंगामा भी किया गया है. इसको लेकर चिह्नित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version