23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : मुख्यमंत्री इमामगंज में करेंगे चुनावी सभा

Gaya News : इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में 10 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसी संदर्भ में बुधवार को सभा स्थल का निरीक्षण करने एसएसपी आशीष भारती ने किया.

इमामगंज. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में 10 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसी संदर्भ में बुधवार को सभा स्थल का निरीक्षण करने एसएसपी आशीष भारती ने किया. सभा स्थल इमामगंज थाना क्षेत्र के जमुना टांड़ पर बनाया गया है. इस दौरान एसएसपी ने एनडीए के कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिये. एसएसपी ने पत्रकारों को बताया कि 10-11 नवंबर को चुनावी सभा है. सभा स्थल का निरीक्षण किया गया है. इसके लिए ऑर्गेनाइजर से मीटिंग की गयी है. निर्देश दिया गया है कि डबल लेयर की बैरिकेडिंग जरूर बनाएं और मजबूत बनाएं. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रहेगी. पिछले लोकसभा चुनाव में जो दिक्कतें आयी थीं, उसे दूर करने का निर्देश दिया गया. उपचुनाव भय मुक्त और अच्छे वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रहेगी. इमामगंज नक्सलग्रस्त क्षेत्र है, यहां विशेष तैयारी की गयी है. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इन्हें इमामगंज विस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है. सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन, झारखंड से जुड़नेवाले बॉर्डर इलाके एवं औरंगाबाद और गया की सीमा पर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. डुमरिया प्रखंड के अनरवन सलैया गांव में इस चुनाव में बूथ रहेंगे या नहीं रहेंगे, इसके लिए कार्रवाई की जा रही है. पूर्व में जो भी बूथ सुरक्षा कारणों से दूसरे जगह शिफ्ट कराये जाते थे, उसे इस बार शिफ्ट नहीं कराया जा रहा है. इमामगंज प्रखंड के तीन और डुमरिया प्रखंड के एक गांव में ग्रामीणों के द्वारा वोट बहिष्कार का ऐलान किया गया है. इस पर एसएसपी ने बताया कि उसकी जांच करायी जायेगी. उनकी जो भी समस्या है निराकरण कराया जायेगा. उन्होंने बताया की उपचुनाव में घुड़सवार दस्ता के द्वारा लगातार गश्ती करायी जायेगी. इसके अलावा जंगली इलाकाें में ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा रखी जायेगी. इस मौके पर सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, इमामगंज डीएसपी अमित कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, डुमरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद सिंह निक्कू, पंकज सिंह, श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.

सिटी एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च

छठ एवं विधानसभा उपचुनाव में विधि व्यवस्था बनी रहे और ग्रामीणों के बीच सुरक्षा की भावना बढ़े. इसके लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है. इसमें सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, इमामगंज डीएसपी अमित कुमार थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित सुरक्षा बल मौजूद रहे. सिटी एसपी ने बताया कि छठ पर्व एवं उपचुनाव को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है. क्षेत्र में शांति ढंग से त्योहार एवं चुनाव संपन्न हो इसके लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है.फ्लैग मार्च के पूर्व नक्सलग्रस्त बूथों का निरीक्षण किया गया है. सभी बूथों पर इस बार चुनाव में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें