13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : लोग होंगे जागरूक तो बाल संरक्षण का अभियान लायेगा रंग

Gaya News : जिला बाल संरक्षण समिति की अध्यक्षता में जिला में बाल संरक्षण के लिए रणनीति बनाने का कार्यशाला का आयोजन किया गया.

गया. जिला बाल संरक्षण समिति की अध्यक्षता में जिला में बाल संरक्षण के लिए रणनीति बनाने का कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बाल संरक्षण के लिए नामित विभाग के पदाधिकारी जैसे पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, श्रम संसाधन विभाग, जेजेबी, बाल कल्याण समिति के साथ जिला में बाल संरक्षण में कार्य कर रही समाज सेवी संस्थाओं ने मिल कर बच्चों के लिए जिला स्तरीय एक्शन प्लान तैयार किया. सेंटर डायरेक्ट संस्था के कार्यकारी निदेशक सुरेश कुमार द्वारा जिला में बच्चों की मौजूदा स्थिति की बात रखी. पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत स्तर पर उनके विभाग के पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक व विकास मित्र के द्वारा निरंतर समुदाय स्तर पर कार्य किया जा रहा है. जिला में बाल श्रम व बाल विवाह की रोकथाम के लिए निरंतर सहयोग करने का आश्वासन दिया है. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी असगर आलम खान ने बताया कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए निरंतर विभाग द्वारा काम किया जा रहा है. समुदाय स्तर पर बाल संरक्षण समिति में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मासिक बैठक के माध्यम से बच्चों की समस्याओं पर निरंतर चर्चा की जा रही है. साथ ही विद्यालय में गठित बाल संसद, मीणा मंच के सदस्यों को उन्मुखीकरण कर के सशक्त किया जा रहा है. जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक ने बताया कि बाल संरक्षण के लिए नामित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा निरंतर सहयोग किया जा रहा है और हमेशा कार्य करने के लिए तत्पर है. समुदाय के स्तर पर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. बाल संरक्षण के लिए सभी पदाधिकारियों द्वारा एक माह के अंदर जिले में बाल संरक्षण के लिए आवश्यक सभी कार्य योजना को तैयार कर ली जायेगी. डीएसपी मुख्यालय सुबोध कुमार सिन्हा ने बाल संरक्षण में पुलिस की भूमिका के लिए निरंतर सहयोग के लिए आश्वस्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें