आमस. नवजात बच्चे की मौत के बाद रविवार को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस में हंगामा किया. इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि गुरुआ प्रखंड के बनिया निवासी अभिषेक कुमार की पत्नी जूली देवी ने रविवार की सुबह अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था. बच्चा और उसकी मां भी प्रसव के बाद बिल्कुल स्वस्थ्य थे. बच्चा को वैक्सीन भी लगाया गया था. लेकिन करीब एक बजे दिन में बच्चा की अचानक मौत होने से परिजन हंगामा करने लगे. उन्होंने बताया कि सर्दी के कारण बच्चे को घर वालों ने चादर में पूरा लपेट दिया था. इससे बच्चा सांस नहीं ले सका और मौत हो गयी. इधर, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा कर रहे थे जो काफी समझाने के बाद शांत हुए और बच्चा को लेकर घर गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है