खिजरसराय. गया इंजीनियरिंग कॉलेज में सर श्रीनिवास रामानुजन गणित दिवस के अवसर पर विज्ञान, प्राेवैद्यिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा कक्षा छह से 12 तक के चयनित 56 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ श्वेत निशा ने गणित की महता पर विस्तृत रूप से जानकारी दी. प्राचार्य राजन सरकार व डीन डॉ आलोक मिश्रा ने सर रामानुजन को याद करते हुए कहा कि गणित के क्षेत्र में दिये गये उनके मुख्य योगदान के कारण ही आज पूरा राष्ट्र इस दिवस पर उन्हें याद करता है. इस दरम्यान डॉ प्रलयंकर कुमार सिंह व डॉ कृष्णा प्रसाद आदि ने भी अपना विचार सभी के सामने रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है