Gaya News : आज बोधगया पहुंचेगी चीन की महिला हॉकी टीम
Gaya News : बिहार वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए चीन की खिलाड़ियों का दल गुरुवार को गया एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.
बोधगया (गया). बिहार वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए चीन की खिलाड़ियों का दल गुरुवार को गया एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. कोलकाता से गया के लिए आनेवाली नियमित फ्लाइट से सुबह 11:45 बजे चीन की 30 सदस्यीय हॉकी टीम गया एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बोधगया स्थित बुद्धा रिसॉर्ट जायेगी. गया एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की ओर से खिलाड़ियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जायेगा व कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें होटल तक पहुंचाया जायेगा. टूर्नामेंट के समापन के बाद 21 नवंबर को चीन की टीम गया एयरपोर्ट के रास्ते वापस लौट जायेगी. चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली थाइलैंड की टीम के 13 सदस्य शुक्रवार को गया एयरपोर्ट पर सुबह 10:50 बजे पहुंच जायेंगे व शेष नौ सदस्य रविवार को आयेंगे. गौरतलब है कि राजगीर में 11 नवंबर से आयोजित एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली टीमों के लिए बोधगया के दो होटलों में आवासन की व्यवस्था की गयी है. जानकारी के मुताबिक, चीन, जापान, मलेशिया व थाइलैंड के खिलाड़ियों के लिए बुद्धा रिसॉर्ट में आवासन की व्यवस्था की गयी है, जबकि दक्षिण कोरिया व भारतीय टीम के लिए होटल हयात में इंतजाम किये गये हैं. खिलाड़ियों के लिए आरक्षित उक्त दोनों होटलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है