Gaya News : पुरानी गोदाम में हुई चोरी मामले में रात भर छापेमारी करती रहीं सिटी एसपी

Gaya News : शहर के पुरानी गोदाम मुहल्ले में चोरी होने के मामले के खुलासे को लेकर शनिवार की देर रात तक सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में कोतवाली सहित आसपास के थाना इलाके में छापेमारी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:14 PM

गया. शहर के पुरानी गोदाम मुहल्ले में सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष संजय भारद्वाज के प्रतिष्ठान से 15 लाख रुपये नकदी सहित लाखों रुपये के सोने की गिन्नी व चांदी के सिक्के की चोरी होने के मामले के खुलासे को लेकर शनिवार की देर रात तक सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में कोतवाली सहित आसपास के थाना इलाके में छापेमारी हुई. हालांकि, इस दौरान पुलिस टीम को कोई विशेष सफलता नहीं मिलने की सूचना है. लेकिन, पूर्व के वर्षों में कोतवाली थाना इलाके के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में चोरी करनेवाले गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की गयी और उनके बारे में पुलिस टीम ने पता लगाया कि वह फिलहाल कहां हैं और क्या कर रहे हैं. इधर, चोरी कांड के खुलासे को लेकर एसएसपी के द्वारा गठित की गयी विशेष टीम ने अब तक करीब 25 सीसीटीवी फुटेज को खंगाल चुकी है. इन फुटेजों के आधार पर विशेष टीम यह तो आश्वस्त हो चुकी है कि चोरी करनेवाले एक चारपहिया वाहन से आये थे. लेकिन, वे किस रास्ते से आये और किस रास्ते से गये, इससे संबंधित रास्ते में लगे एक-एक सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में पुलिस टीम लगी है.

हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

रात भर जिले में चली छापेमारी में पुलिस टीम ने 62 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इसी दौरान मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में सोहन बिगहा मुहल्ले के रहनेवाले नंदलाल चौधरी व उनके बेटे चिंटू चौधरी को गिरफ्तार किया है. वहीं, मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने खुरार सहित दो गांवों में छापेमारी कर करीब 25 लीटर शराब जब्त की है. वहीं, चंदौती थाने की पुलिस ने एक बाइक व 100 लीटर महुआ शराब जब्त की है. एसएसपी के निर्देशानुसार, 23 नवंबर की देर रात नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), कोतवाली थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कई अपराधियों के घरों और ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वांछित और फरार अपराधियों की धर-पकड़ करना तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version