9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : सिविल कोर्ट लिपिक प्रारंभिक परीक्षा 22 केंद्रों पर

Gaya News : सिविल कोर्ट लिपिक प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 22 दिसंबर को जिले के 22 केंद्रों पर होगी. दो पालियों में परीक्षा में कुल 13220 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

गया. सिविल कोर्ट लिपिक प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 22 दिसंबर को जिले के 22 केंद्रों पर होगी. दो पालियों में परीक्षा में कुल 13220 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा संचालन को लेकर शनिवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभागार में सभी केंद्राधीक्षक, वरीय स्टेटिक दंडाधिकारी, स्टेटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य परीक्षा से संबंधित अफसरों के साथ बैठक की. डीएम ने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ परीक्षा पूर्ण करवाने का निर्देश दिया है. डीएम ने गया कि उच्च न्यायालय पटना द्वारा बिहार के व्यवहार न्यायालय में लिपिक के पद पर नियुक्ति के लिए (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 22 दिसंबर 2024 (रविवार) को दो पाली में आयोजित होगी. प्रथम पाली 10 से 12 बजे तक व द्वितीय पाली दो बजे से चार बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त व सफलतापूर्वक परीक्षा संचालन कराने के लिए परीक्षा के दौरान सेंटर के 200 गज की परिधि में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा रहेगा. वहीं, सात बजे से चार बजे तक लाउडस्पीकर यंत्र के प्रयोग व उपयोग भी निषिद्ध किया गया है. डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्र के अन्दर परीक्षार्थी व परीक्षा से संबंधित अन्य सभी व्यक्ति मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड, सेल्युलर फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

66 मजिस्ट्रेट व 44 पुलिस अफसरों की तैनाती

डीएम ने कहा कि परीक्षा में 13220 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सभी परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में सुबह 8:30 से 9:30 के बीच प्रवेश दिया जायेगा. द्वितीय पाली 12:30 बजे से 1:30 के बीच प्रवेश दिया जायेगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. सभी परीक्षा हॉल में दिवाल घड़ी उपलब्ध रखा जाये. परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी पदाधिकारी मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नही करेंगे. शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालन के लिए 22 वरीय स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 44 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 44 पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है. परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष संख्या 0631 2222634 है. डीएम ने कहा कि परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग अनिवार्य रूप से करवायें.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल मानपुर, सिटी पब्लिक स्कूल मानपुर, डीएवी कैंट एरिया. दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर माडनपुर, गया कॉलेज, ज्ञान भारती ग्लोबल स्कूल बेलागंज, ज्ञान भारती रेसिडेंशियल बोधगया, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल केंदुई, जगजीवन कॉलेज, जय हिंद पब्लिक स्कूल बोधगया, किसान इंटर कॉलेज कोरमा प्रेतशिला. महावीर इंटर कॉलेज, महावीर मिडिल स्कूल गया. मानस प्रभा पब्लिक स्कूल मानपुर, मानव भारती नेशनल स्कूल केंदुई, मीना देवी हाइ स्कूल एपी कॉलोनी, परम ज्ञान निकेतन माड़नपुर, रामरुचि बालिका स्कूल नयी गोदाम, संजय सिंह यादव कॉलेज, टी मॉडल इंटर कॉलेज, यूएचएस गौरी कन्या लख्खीबाग मानपुर में आयोजित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel