13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: बालू उठाव को लेकर ग्रामीणों व पुलिस में झड़प, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया आरोप

Gaya News: बिहार के गया डुमरिया के बोधिबिगहा थाना अंतर्गत बलिया गांव में शुक्रवार को नदी से बालू उठाव को लेकर ग्रामीणों व स्थानीय पुलिस के बीच झड़प हो गयी.

Gaya News: बिहार के गया डुमरिया के बोधिबिगहा थाना अंतर्गत बलिया गांव में शुक्रवार को नदी से बालू उठाव को लेकर ग्रामीणों व स्थानीय पुलिस के बीच झड़प हो गयी. बोधिबिगहा थाना क्षेत्र के भंगिया पंचायत अंतर्गत बलिया गांव में शिव मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. अर्द्धनिर्मित मंदिर की ढलाई की जानी है. मंदिर ढलाई को लेकर बालिया गांव के ग्रामीण पास की सुरहर नदी से ट्रैक्टर से बालू का उठाव कर रहे थे.

ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल

पुलिस को सूचना मिली कि नदी से बालू का उठाव कर पास के विद्यालय में बालू को डंप किया जा रहा है. सूचना मिलते ही बोधिबिगहा थाना की पुलिस अपने दल-बल के साथ पहुंची. पुलिस को आते देख ट्रैक्टर चालक नदी में ही बालू गिराकर वाहन को छोड़ फरार हो गया. इधर, पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाना चाह रही थी. इसी दौरान बलिया गांव के ग्रामीण महिला-पुरुषों ने रास्ता रोककर पुलिस के चंगुल से ट्रैक्टर को छुड़ा लिया. इस बीच पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हुई.

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाये आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिव मंदिर निर्माण किया जा रहा है. उसकी ढलाई के लिए सुरहर नदी से बालू का हमलोग उठाव कर रहे थे. स्थानीय पुलिस नदी में पहुंची और बालू उठाव पर रोक लगा दी. पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले जा रही थी. ग्रामीणों ने यह भी पुलिस पर आरोप लगाया कि बालू माफिया रात में नदी से बालू का उठाव कर झारखंड के गांवों में बेच रहे हैं. इसकी सूचना पुलिस को ग्रामीण देते हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. अब हमलोग मंदिर निर्माण को लेकर बालू उठाव कर रहे थे, तो पुलिस ने बालू उठाव पर रोक लगा दी. 

क्या कहते हैं थानेदार

इस बाबत बोधिबिगहा थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि सूचना मिली कि बालिया गांव में सुरहर नदी से बालू का उठाव किया जा रहा है. सूचना के आधार नदी में पुलिस पहुंची, तो देखा कि नदी में एक ट्रैक्टर बालू अवैध रूप से उठाव कर रहा है. पुलिस को देख गाड़ी के चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया. पुलिस टैक्टर को जब्त कर थाना ला रही थी कि स्थानीय ग्रामीण ने विरोध प्रकट किया. ग्रामीण रास्ता रोक गाड़ी को छुड़ा ले गये. इस घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को दी गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें