27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम, गया और बोधगया का बदला ट्रैफिक प्लान

Gaya News: सीएम नीतीश कुमार इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर गया और बोधगया का ट्रैफिक प्लान बदल दिया गया है.

Gaya News: गया में 13 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे. जिले के चार स्थानों पर सीएम का कार्यक्रम फिलहाल प्रस्तावित है. अपने कैबिनेट के प्रमुख मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर इमामगंज के लावाबार में लैंड करेगा. इनके साथ एक और हेलीकॉप्टर में सूबे के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा व डीजीपी विनय कुमार सहित मुख्यालय के वैसे वरीय अधिकारी सवार आयेंगे, जिनके विभाग से संबंधित इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में नयी सौगात मिलनी है. उन सौगातों में इमामगंज में डिग्री कॉलेज, इमामगंज-कोठी-सलैया होते हुए झारखंड की सीमा तक आरसीडी रोड का दोहरीकरण, कोठी के बिकोपुर में नया अस्पताल, लावाबार में बियर बांध, रानीगंज के बारा इलाके में बांध व कोठी बांध सहित अन्य कई परियोजनाओं की घोषणा करेंगे. हालांकि, इस दौरान अब मुख्यमंत्री का एक और कार्यक्रम शामिल हो गया है.

बतसपुर गांव के विकास कार्यों को देखेंगे सीएम

पटना से इमामगंज जाने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के साथ इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे. हवाई सर्वेक्षण में छकरबंधा के जंगल होते हुए वाराणसी-कोलकाता भारतमाला परियोजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. हालांकि, सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री का हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम पहले से प्रस्तावित नहीं था. लेकिन, अब उसे शामिल किया गया है. इमामगंज में कार्यक्रम होने के बाद मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों व वरीय अधिकारियों के साथ हेलीकॉप्टर से बोधगया प्रखंड के बतसपुर गांव आयेंगे और बतसपुर गांव में किये गये विकास कार्यों को देखेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री गया शहर में प्रभावती अस्पताल आयेंगे और 29 करोड़ रुपये की लागत से बने 100 बेड के अस्पताल की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय के सभागार में अधिकारियों के साथ जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

गया व बोधगया का बदला ट्रैफिक प्लान

बोधगया

  • वाहन प्रवेश/परिचालन वर्जित मार्ग (10:30 बजे सीएम के आगमन व प्रस्थान तक)
  • मोहनपुर व इटवां की तरफ से आनेवाले वाहन सागरपुर से आगे नहीं जायेंगे.
  • सागरपुर से बोधगया की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • हथियार मोड़ से बकरौर मोड़ की ओर व पच्छहट्टी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • हथियार मोड़ से बोधगया के तरफ और सिलौंजा के तरफ जानेवाले मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • एम्बेसी मोड़ से बोधगया मंदिर की ओर जाने वाली मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • बर्मा मोड़ से राजापुर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सीएम के आगमन पश्चात बंद कर दिया जायेगा.

Also Read: Bihar News: बक्सर में दो शिक्षिकाओं को सेवा मुक्त करने का जारी किया गया पत्र, बीडीओ की कार्रवाई से मचा हड़कंप

गया शहर

  • वाहन प्रवेश वर्जित मार्ग (10:30 बजे सीएम के आगमन व प्रस्थान तक)
  • घुघड़ीटांड़ से केंदुई की ओर जानेवाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन समय 10:30 बजे के बाद से सीएम के आगमन एवं परिभ्रमण कार्यक्रम तक बंद रहेगा.
  • घुघड़ीटांड़ बाइपास चौक से पांच नंबर गेट, सिकड़िया मोड़, गया कॉलेज मोड़, गेवाल बिगहा तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सीएम के आगमन से एक घंटे पूर्व बंद कर दिया जायेगा.
  • गेवाल बिगहा मोड़ जेपी झरना, एपीआर मोड़ काशीनाथ मोड़ समाहरणालय गोलंबर पीर मंसूर मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सीएम के आगमन से एक घंटे पूर्व एवं परिभ्रमण कार्यक्रम तक बंद रहेगा.
  • दिग्घी तालाब मोड़ (कोइरीबारी) से समाहरणालय गोलंबर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सीएम के आगमन से एक घंटे पूर्व एवं परिभ्रमण कार्यक्रम तक बंद रहेगा.
  • सीएम के आगमन से एक घंटे पूर्व एवं परिभ्रमण कार्यक्रम तक नाजरथ स्कूल व कटारी हिल मोड़ के पास से मिर्जा गालिब कॉलेज/जेपी झरना एवं अतिथि गृह की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जायेगा.

आम जनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

गया रेलवे स्टेशन से सिकरिया मोड़ की ओर : रेलवे स्टेशन मोड़ से दाहीने रेलवे अस्पताल मोड़ मिर्जा गालिब मोड़ होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे. बाटा मोड़ कटारी हिल रोड नगमतिया मोड़ से दाहीने रेलवे अस्पताल मोड़ मिर्जा गालिब मोड़ होते हुए कटारी हिल रोड चंदौती होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
सिकड़िया मोड़ से गया शहर एवं गया रेलवे स्टेशन की ओर : मगध मेडिकल मोड़ चंदौती मोड़ अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज कटारी हिल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
गया रेलवे स्टेशन से बोधगया की ओर : गया रेलवे स्टेशन बाटा मोड़ नगमतिया मोड़ से दाहीने रेलवे अस्पताल डेल्हा पुल हनुमान चौकी से (चाकंद-डोभी) बाईपास होकर बोधगया की ओर जायेंगे.

Also Read: Pragati Yatra: औरंगाबाद में आज सीएम देंगे मेडिकल कॉलेज की सौगात, अभेद किले में बदला कार्यक्रम स्थल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें