24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे कमिश्नर, गायब मिले कई चिकित्सक

Gaya News : अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में सफाई व्यवस्था व कई चिकित्सकों के ड्यूटी से गायब रहने पर मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने नाराजगी व्यक्त की.

शेरघाटी. अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में सफाई व्यवस्था व कई चिकित्सकों के ड्यूटी से गायब रहने पर मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने ओपीडी,स्त्री रोग बाह्य रोग विभाग, दंत चिकित्सक कक्ष, दवा वितरण केंद्र, डिजिटल एक्सरे कक्ष, प्रसव पूर्व जांच कक्ष, नियमित प्रतिरक्षण कक्ष, मॉडल लेबर रूम व नवजात शिशु देखभाल इकाई के अलावा टॉयलेट एवं बाथरूम का भी बारी-बारी से निरीक्षण किया. अस्पताल में व्याप्त गंदगी व टॉयलेट का भी अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि टॉयलेट व बाथरूम से निकल रही बदबू लोगों को और बीमार कर सकती है. इसलिए सफाई व्यवस्था और दुरुस्त होनी चाहिए. अस्पताल के निरीक्षण के उपरांत उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था काफी लचर है, इसमें सुधार लाने के लिए जीविका को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जांच में कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब पाये गये हैं. चिकित्सकों को नियमित रूप से ड्यूटी पर तैनात रहने की हिदायत दी गयी है. इसके लिए उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों की रिपोर्ट भेजें. उन्होंने कहा कि अस्पताल की विधि व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत उपाधीक्षक डॉ उदय कुमार को दी गयी है. समय-समय पर इसका अवलोकन संबंधित विभाग के अधिकारी व स्थानीय स्तर पर अधिकारी करते रहेंगे. उन्होंने नवनिर्मित भवन को उपयोग में लाने का भी निर्देश दिया. वहीं पुराने भवन के रिनोवेशन के कार्य को यथा शीघ्र पूरा करने काफी निर्देश दिया गया है. बता दें कि पुराने भवन के ऊपरी तल्ले को तोड़कर नये सिरे से ढलाई की गयी है. हालांकि, नीचे का तल्ला अभी भी जर्जर है. इंजीनियर ने ढलाई करने से मना कर दिया था. हालांकि किसी तरह लीपापोती कर मरम्मत करायी जा रही है. इस मौके पर एसडीओ सारा अशरफ, उपाधीक्षक डॉ उदय कुमार, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार व दंत चिकित्सक डॉ अनीश सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें