Gaya News : सामुदायिक भवन से होगी सुविधा, इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं : डीएम
Gaya News :कंडी पंचायत स्थित बिथोशरीफ के पास बिहार महादलित विकास मिशन योजना के अंतर्गत 27 लाख की लागत से सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का उद्घाटन शनिवार को जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने फीता काट कर किया.
गया. नगर प्रखंड की कंडी पंचायत स्थित बिथोशरीफ के पास बिहार महादलित विकास मिशन योजना के अंतर्गत 27 लाख की लागत से सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का उद्घाटन शनिवार को जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम के दौरान कई जनप्रतिनिधियों ने डीएम का स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते डीएम ने कहा कि राज्य सरकार महादलित समुदाय के लोगों के विकास के लिए विशेष रूप से योजनाएं चला रही है. सरकार का उद्देश्य है कि महादलित बस्ती में सामुदायिक भवन का निर्माण हो, ताकि वहां के लोग शादी विवाह, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य विकास योजनाओं पर चर्चा कर सकें. डीएम ने कहा कि वैसे टोले जिनमें 100 घर के साथ 500 से अधिक की आबादी निवास करती है, वहां सामुदायिक भवन का निर्माण करा कर लोगों को सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इस भवन में शौचालय, सबमर्सिबल, चाहादीवारी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) के सदस्य डॉ जितेंद्र कुमार ने की. डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी हमेशा गरीबों व अनुसूचित जाति के बीच में रहकर न्याय के साथ कार्य करते रहते हैं. इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, उप प्रमुख सतीश पटेल, सरपंच दिलचंद प्रसाद, कासिफ अंसारी, गणौरी राम, दीप कुमार, संजय कुमार, धनराज कुमार, सतीश राज कुमार, अनंतधीश अमन, धर्मेंद्र सिंह, फैज अहमद सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है