Gaya News : नाली निर्माण में गड़बड़ी की ग्रामीणों ने की शिकायत

Gaya News : टंड़वा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन ढोंगिला गांव में नाली निर्माण में काफी अनियमितता बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 7:31 PM

बांकेबाजार. टंड़वा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन ढोंगिला गांव में नाली निर्माण में काफी अनियमितता बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. इस मामले में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की है. ग्रामीण उदय कुमार, राजेंद्र यादव, रामविलास यादव, विनोद सिंह, करण साव, समुंद्री देवी, सुरेंद्र सिंह, देवनंदन सिंह, बिट्टू कुमार, राधा देवी, किरण देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा है कि ढोंगिला गांव में नाली का निर्माण कराया गया है. लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद भी उस नाली की ढक्कन पर इ-रिक्शा चढ़ जाने से नाली का ढक्कन भरभरा कर गिर गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ढक्कन की ढलाई मात्र दो से ढाई इंच ही की गयी है. उसमें भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. वही मटेरियल का भी इस्तेमाल प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया गया है. यही कारण है कि नाली पर सिर्फ इ-रिक्शा चलने से क्षतिग्रस्त हो गया. इधर इस मामले में पंचायत सचिव रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि उक्त नाली पर ट्रैक्टर चढ़ जाने से टूटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version