12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: गया में 275 खेल मैदानों के निर्माण का काम शुरू, मजदूरों के लिए एक लाख मानव दिवस का होगा सृजन

Gaya News: गया में 275 खेल मैदानों के निर्माण का काम शुरू हो गया है. जिले में बनाये जाने वाले 275 खेल मैदानों के निर्माण कार्य पर 2738.26 लाख रुपये खर्च होंगे.

Gaya News. मनरेगा के तहत गया जिले के 24 प्रखंडों की 237 पंचायतों में 275 खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा, इसका शुभारंभ गुरुवार को पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने वीडियो कॉफेंसिंग के माध्यम से किया. जिले में बनाये जाने वाले 275 खेल मैदानों के निर्माण कार्य पर 2738.26 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके साथ ही मजदूरों के लिए एक लाख 22 हजार 829 मानव दिवस का सृजन होगा. मुख्यमंत्री ने गया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों की आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने के लिए महात्मा गांधी खेल स्टेडियम से हुए नवाचार को खूब सराहा व इस मॉडल को पूरे सूबे में लागू करने की बात कही गयी.

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को मिलेगा फायदा

गया जिले के हर प्रखंड में बन रहे इन स्टेडियमों से न सिर्फ फौज व पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को फायदा होगा. बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के लिए व्यापक माहौल बनेगा. गौरतलब है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने व ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ खेल की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित किये जा रहे हैं. खेल मैदान के विकास के फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उत्साहवर्द्धन भी होगा. खेल मैदान विकसित होने से युवाओं के बीच खेल प्रतियोगिताओं और प्रतिस्पर्द्धाओं के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. खेल मैदान के विकास के क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

चार एकड़ की जमीन पर बनाये जायेंगे 85 खेल मैदान

डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया है कि प्रस्तावित खेल मैदान में तीन प्रकार के खेल मैदानों का चयन किया गया है. पहले प्रकार के खेल मैदान वैसे हैं, जो चार एकड़ की जमीन पर बनाया जायेगा. ऐसे खेल मैदानों की संख्या 85 है. वहीं, दूसरे प्रकार के खेल मैदान वैसे हैं, जो 1.5 एकड़ की जमीन पर बनाया जायेगा. ऐसे खेल मैदानों की संख्या 115 है. वहीं, तीसरे प्रकार के खेल मैदान वैसे हैं, जो एक एकड़ या इससे कम की जमीन पर बनाया जायेगा, ऐसे खेल मैदानों की संख्या 78 है. डीएम ने बताया कि जिले में 275 खेल मैदान में 275 बास्केटबाल, 275 बॉलीबौल, 275 बैडमिंटन, 275 रनिंग ट्रैक, 122 ऊंची कूद, 64 खो-खो, 122 लंबी कूद, 77 कबड्डी खेल खेलने की सुविधा विकसित की गयी है.

Also Read: CM Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, कुल 43 एजेंडों पर लगी मुहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें