23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : गुरिया-चुआंबार और जूरी-नावाडीह के बीच दो पुलों का निर्माण जल्द होगा शुरू

Gaya News : प्रखंड के गुरिया और चुआंबार गांव के बीच मोरहर नदी और बांकेबाजार प्रखंड के जूरी और नावाडीह गांव के बीच मोरहर नदी पर बीच आरसीसी पुल निर्माण के लिए इंजीनियरों की एक टीम दोनों स्थानों का स्थल निरीक्षण किया.

इमामगंज. प्रखंड के गुरिया और चुआंबार गांव के बीच मोरहर नदी और बांकेबाजार प्रखंड के जूरी और नावाडीह गांव के बीच मोरहर नदी पर बीच आरसीसी पुल निर्माण के लिए इंजीनियरों की एक टीम दोनों स्थानों का स्थल निरीक्षण किया. इससे ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है.

इमामगंज के गुरिया और चुआंबार गांव के बीच मोरहर नदी पर 19 करोड़ आठ लाख रुपये व बांकेबाजार प्रखंड के जूरी और नावाडीह गांव के बीच मोरहर नदी पर 18 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से पुल बनेगा. दोनों पुलों की लंबाई 360 मीटर है. स्थल निरीक्षण में परियोजना अभियंता अवर प्रमंडल पुल निर्माण विभाग गया आकाशदीप, कनीय अभियंता अवर प्रमंडल पुल निर्माण विभाग गया अजय कुमार चौधरी आदि शामिल थे. सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा व लघु सिंचाई विभाग के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के लगातार प्रयास के बाद इन दोनों पुलों का निर्माण होगा. जब भी क्षेत्र भ्रमण पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन आया करते थे तो नदी पर पुल बनाने की मांग ग्रामीण किया करते थे. ग्रामीणों की मांग को मंत्री ने पूरा कर अपना वादा को निभाने का काम किया.

पुल निर्माण से क्षेत्र का होगा विकास

इधर, जदयू नेता श्रीकांत प्रसाद सहित ग्रामीणों ने बताया कि मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के लगातार प्रयास के बाद दो पुलों का निर्माण हो रहा है. इंजीनियरों की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया है. उन्होंने बताया कि प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने इस बाबत पत्र जारी किया है. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि पुल निर्माण से क्षेत्र में यातायात की सुविधा बढ़ेगी. इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और किसान प्रखंड मुख्यालय से जुड़ कर अनाज, साग सब्जी सहित अन्य उत्पादन बेच सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें