Gaya News : बिजली के लिए विष्णुपद के पास बनाया गया कंट्रोल रूम
Gaya News :गया पहुंचे ऊर्जा विभाग के सचिव सह बीएसपीएचसीएल के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने मेले के दौरान सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की तैयारियों का जायजा लेने विष्णुपद मंदिर एवं बोधगया के दांडीबाग पीएसएस का दौरा किया.
गया. समाहरणालय में आयोजित मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में गया पहुंचे ऊर्जा विभाग के सचिव सह बीएसपीएचसीएल के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने मेले के दौरान सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की तैयारियों का जायजा लेने विष्णुपद मंदिर एवं बोधगया के दांडीबाग पीएसएस का दौरा किया. उन्होंने बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने की हिदायत दी एवं सुचारू व्यवस्थाओं के लिए पूरी टीम को अलर्ट रहने को कहा. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि मेला में निर्बाध व सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 12 विद्युत शक्ति उपकेंद्रों के रखरखाव का काम पूरा कर लिया गया है. महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा के लिहाज से नंगे एलटी तार को एलटी एबी कैबल से बदल दिया गया है. 11 केवी नंगे तारों को कवर्ड कंडक्टर से बदलने का कार्य किया गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विष्णुपद मंदिर के पास पचमहला बैजनाथ बैठक में एक अस्थायी कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. इस कंट्रोल रूम का नंबर 9262595902 है. मेला के दौरान बिजली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए संपर्क किया जा सकता है.
24 फीडरों के सुदृढ़ीकरण का काम भी हुआ पूरा
पितृपक्ष मेला अंतर्गत विद्युत आपूर्ति करने वाले 33 केवी के कुल 9 और 11 केवी के कुल 24 फीडरों के सुदृढ़ीकरण का काम भी पूरा कर लिया गया है. इतना ही नहीं, विष्णुपद मंदिर को आपातकाल में भी निरंतर बिजली उपलब्ध कराने के लिए दो विद्युत शक्ति उपकेंद्र टेकना फार्म और चंदौती को भी पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. विष्णुपद मंदिर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु आपातकाल में 11 केवी फीडर टाउन एक व टाउन टू से उपलब्ध रहेंगे.
कई स्थानों पर लगाये गये नये ट्रांसफॉर्मर
पितृपक्ष मेला में बिजली आपूर्ति को लेकर किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए कई स्थानों पर अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर भी अधिष्ठापित किये गये हैं. जिन स्थानों पर अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाये गये हैं, उनमें नारायण चुआं, बंगाली आश्रम, सरस्वती वेदी, प्रेतशिला आदि हैं. वहीं, आगंतुकों की सुरक्षा के मद्देनजर 210 रेलपोलों एवं स्ट्रीट लाइट पोल पर डाईलेक्ट्रिक पेंट कराया गया है. सुरक्षा के लिहाज से जिन इलाकों में नंगे एलटी तार को एल.टी. एबी केबुल में बदला गया है.24 घंटे कामकाज करेगा कंट्रोल रूम
जिला प्रशासन के सहयोग से स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा. बिजली से संबंधित किसी भी तरह की असुविधा होने पर यहां संपर्क किया जा सकता है. ट्रांसफाॅर्मर खराब होने या फिर जलने की स्थिति में उसे तुरंत बदल दिया जायेगा. इसके लिए पर्याप्त संख्या में ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराये गये हैं. मेले में चिह्नित स्थानों पर अस्थायी फ्यूज कॉल गैंग की अस्थायी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. अंतरविभागीय समन्वय हेतु जिला व विद्युत प्रमंडल स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है