Gaya News : 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी विक्की गिरफ्तार
Gaya News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा गांव से 50 हजार रुपये के ईनामी अपराधी व 2018 में हुए लूटकांड में फरार चल रहे विक्की साह उर्फ विक्की कुमार को एसटीएफ व स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है.
मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा गांव से 50 हजार रुपये के ईनामी अपराधी व 2018 में हुए लूटकांड में फरार चल रहे विक्की साह उर्फ विक्की कुमार को एसटीएफ व स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अनवर जावेद व थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि विक्की के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक कुल सात मामले मुफस्सिल थाने में दर्ज हैं. इसमें उसके खिलाफ 50 हजार का इनाम रखा गया था. विक्की साह उर्फ विक्की कुमार मूल रूप से नौरंगा गांव का ही निवासी है और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद गुप्त जगह पर छुप जाता है.वह जिले के टॉप 10 अपराधियों के लिस्ट में भी शामिल है.
ज्वेलरी दुकानदार से 2018 में की थी लूटपाट
एएसपी अनवर जावेद ने बताया कि मानपुर के सिद्धार्थपुरी रोड नंबर दो के रहनेवाले सोने-चांदी दुकानदार सतीश कुमार के साथ बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर लखीबाग के समीप लूटपाट की थी. इसमें नकद के अलावा उसके दो एटीएम कार्ड लूट लिये थे.इस मामले में अनुसंधान क्रम में विक्की की संलिप्तता उजागर हुई थी. लेकिन, विक्की फरार चल रहा था. विक्की अपना एक बदमाशों का गिरोह चलता था, जिसमें मुख्य रूप से विदेशी शराब की तस्करी करता था. अब तक उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, गोलीबारी, रंगदारी,फिरौती के अलावा शराब के कुल सात मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है