Gaya News : बगैर किसानों को मुआवजा दिये फसल को किया बर्बाद

Gaya News : भारतमाला एक्सप्रेस-वे बनारस टू कोलकाता से जुड़े कर्मियों के द्वारा प्रखंड के जमुना सूजी टांड़ पर मंगलवार को बगैर किसानों को मुआवजा दिये खेतों में लगी अरहर की फसल को बर्बाद करने का आरोप किसानों ने लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 7:29 PM

इमामगंज. भारतमाला एक्सप्रेस-वे बनारस टू कोलकाता से जुड़े कर्मियों के द्वारा प्रखंड के जमुना सूजी टांड़ पर मंगलवार को बगैर किसानों को मुआवजा दिये खेतों में लगी अरहर की फसल को बर्बाद करने का आरोप किसानों ने लगाया है. किसानों ने बताया कि सड़क निर्माण में जुड़े कर्मियों ने बड़ी-बड़ी मशीन लगा कर फसल को बर्बाद कर दिया. हमलोगों की कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. आखिर हमलोग जाये तो कहां जाये. अंचल कार्यालय में जाते है तो कोई सुनने को तैयार नहीं है. खेत में फसल बर्बाद देख रोना आता है. विदित हो कि दो तीन दिन पूर्व प्रखंड के चेडीस्थान में बगैर मुआवजा दिए सड़क निर्माण कार्य के दौरान किसानों ने जेसीबी को क्षतिग्रस्त करते हुए कार्य को बंद करवा दिया था. इधर फसल बर्बाद होने से किसान मायूस हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version