गया. इलाहाबाद के एक अस्पताल में शुक्रवार को सीआरपीएफ के एक काॅन्स्टेबल का निधन हो गया. वह नगर प्रखंड की नैली पंचायत के हरियो गांव में रहनेवाले मिथिलेश सिंह के पुत्र के थे. शुक्रवार को शव उनके गांव हरियो लाया गया. शव आते ही गांव में कोहराम मच गया. इसके बाद विष्णुपद मंदिर स्थित श्मशान घाट शव रखकर सलामी दी गयी. सीआरपीएफ कांस्टेबल के पुत्र ने मुख्ग्रनि दी. इधर, पिता मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2011 में वह सीआरपीएफ के कांस्टेबल में भर्ती हुए. इसके बाद 2014 में औरंगाबाद जिले में शादी हुई. एक बेटा और एक बेटी है. उन्होंने बताया कि वह बीमार रहते थे. कभी शुगर तो कभी बीपी बढ़ जाता था. लेकिन, इलाज कराने के बाद ठीक हो जाता था. लखनऊ में पोस्टेड थे. बीमार होने के बाद इलाहाबाद भेज दिया गया था. इलाहाबाद में सीआरपीएफ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसके बाद अचानक शुक्रवार को सूचना मिली कि निधन हो गया. कांस्टेबल की पत्नी कंचन कुमारी रो-रोकर बार-बार कह रही थी कि एक बार मेरे पति का चेहरा दिखा दो. पत्नी ने कहा कि गुरुवार की शाम सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने सूचना दी कि उनकी तबीयत काफी खराब है. फिर कुछ देरी के बाद सूचना आयी कि अभी तबीयत ठीक है. हमलोग रात में ही निकल रहे थे, लेकिन फिर सुबह निकलने की बातचीत होने लगी. फिर शुक्रवार की सुबह-सुबह फोन आया कि उनका निधन हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है