गया. चंदौती थाना क्षेत्र के प्रेतशिला-अगरैली रोड-कोरमा हुनमान मंदिर के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक विकास कुमार पर रिवॉल्वर की बट से लहुलूहान कर एक लाख 55 हजार रुपये व कीमती मोबाइल फोन लूट लेने के मामले में गुरुवार को एक नया मोड़ ले लिया. सीएसपी संचालक से लूटे गये मोबाइल फोन को छतुबाग गांव के रहनेवाले एक युवक के पास से बरामद किया गया है. शुक्रवार को पीड़ित सीएसपी संचालक विकास ने बताया कि वह अगरैली गांव का ही रहनेवाला है. स्थानीय होने के साथ-साथ लंबे समय से सीएसपी चलाने के कारण आसपास के गांवों के लोग उन्हें जानते हैं. पांच नवंबर को उनके सेंटर से दिनदहाड़े हुई लूटपाट की जानकारी आसपास के लोगों को हो गयी है. गुरुवार को छतुबाग गांव का रहनेवाला एक युवक उनका कीमती मोबाइल फोन लेकर उसी गांव के एक मोबाइल मिस्त्री के पास गया और उस मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने की बात कही. लेकिन, उस मोबाइल मिस्त्री को शक हुआ और उसने तुरंत उन्हें फोन किया कि एक युवक मोबाइल फोन का लॉक तोड़ाने के लिए आया हुआ है. तब उसने मोबाइल फोन का फोटो भेजा, तो अपना मोबाइल पहचान लिया. तब तुरंत छतुबाग पहुंचे और उस युवक से संपर्क किया, जिसके पास उनका मोबाइल फोन था और इसकी जानकारी चंदौती थाने की पुलिस को दे दी. तब उस युवक ने बताया कि उक्त मोबाइल फोन उनकी मां को धान के खेत में फेंका मिला था. तब चंदौती थानाध्यक्ष ने उस युवक के बयान का वीडियो रिकॉडिंग कराने व कागज पर लिख कर लेने की बात कह कर मोबाइल फोन उससे लेने की बात कही.
परैया के पहरा गांव में हो रही छापेमारी
इधर, सीएसपी संचालक से 1.55 लाख रुपये लूट के मामले में गिरफ्तार तीन अपराधियों की निशानदेही पर चौथे अपराधी की पहचान कर ली है. चौथा अपराधी नीरज दास है, जो परैया थाना क्षेत्र के पहरा गांव का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर चंदौती थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, ताकि लूटे गये रुपये बरामद हो सके. गौरतलब है कि पांच नवंबर को दिनदहाड़े लूटपाट करने के बाद भागने के दौरान स्थानीय लोगों ने चिरैयाटांड पहाड़ी के पास से तीन अपराधियों को 5500 रुपये, दो देसी कट्टा, कारतूस व दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है