Gaya News : गया में 20 केंद्रों पर शुरू हुई सीटेट की परीक्षा
Gaya News : गया में सीटेट ( केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) 20 केंद्रों पर आयोजित हुई. सीबीएसइ संबंद्धता प्राप्त निजी विद्यालयों में परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया था.
गया. गया में सीटेट ( केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) 20 केंद्रों पर आयोजित हुई. सीबीएसइ संबंद्धता प्राप्त निजी विद्यालयों में परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया था. जहां दो पालियों में परीक्षा ली गयी. 20 केंद्रों पर दो पालियों में कुल 16797 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. प्रथम पाली में 7880 में 6990 उपस्थित व 890 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में आवंटित 8917 में 8266 उपस्थित व 651 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. दोनों पालियों में 15256 परीक्षार्थी उपस्थित व 1541 ने परीक्षा छोड़ दी. दोनों पालियों में कुल 9.17 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी. केंद्र पर कतारबद्ध करते हुए परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिलाया गया. संबंध में प्रक्षेत्र इ की सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी सह डीएवी कैंट एरिया की प्राचार्य अंजलि ने बताया कि पहले दिन सुचारू व शांतिपूर्ण परीक्षा का संचालन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है