Gaya News : सीयूएसबी ने आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने का लिया संकल्प

Gaya News : सीयूएसबी के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने स्वच्छता ही सेवा पखवारे का उद्घाटन रविवार को किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 9:47 PM

गया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 में शिक्षण संस्थानों के लिए मौलिक सिद्धांतों को अंकित किया गया है जो समग्र शिक्षा प्रणाली के साथ-साथ इसके अंतर्गत आने वाले व्यक्तिगत संस्थानों का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं. सीयूएसबी ने एनइपी 2020 को पूर्णतः अपने पाठ्यक्रम व दैनिक गतिविधियों में अपना लिया है और इसके परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालय व्यक्तिगत व सार्वजनिक स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध है. उक्त वक्तव्य सीयूएसबी के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने स्वच्छता ही सेवा पखवारे के उद्घाटन समारोह में कही. कुलपति ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का नारा देते हुए पखवारे की औपचारिक शुरुआत की. सीयूएसबी के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, अधिकारियों व कर्मयोगियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि सभी अपनी व्यक्तिगत साफ-सफाई के साथ-साथ विश्वविद्यालय परिसर तथा अपने घरों व आसपास के इलाकों की भी स्वच्छता का ध्यान रखेंगे. उन्होंने समारोह स्थल पर मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि पखवारे के अंतिम पड़ाव पर एक अक्तूबर को सभी स्वैच्छिक स्वच्छता श्रमदान करें और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संपूर्ण स्वच्छता के सपने को साकार करें.

15 दिनों तक चलेगा स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम

कुलपति ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान की शुरुआत की जो महात्मा गांधी की जयंती दो अक्तूबर तक चलेगी. कुलपति प्रो सिंह ने स्वयं विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समीप सार्वजनिक बस पड़ाव को झाड़ू लगा कर साफ-सुथरा किया. स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत कुलपति के कैंपस फॉर कम्युनिटी संकल्प के अंतर्गत मुख्य द्वार से धर्मशाला और पंचानपुर जानेवाले नेशनल हाईवे के किनारों को साफ किया गया है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस अभियान में कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के साथ कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा, वित्ताधिकारी रश्मि त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डॉ शांति गोपाल पाइन, डीएसडब्ल्यू प्रो पवन कुमार मिश्रा, प्रॉक्टर प्रो प्रणव कुमार, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ बुधेंद्र कुमार सिंह, एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट प्रज्ञा गुप्ता, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिंह, उपकुलसचिव प्रतिश कुमार दास, सहायक कुलसचिव शशि रंजन व अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय प्रशासनिक विभाग के साथ-साथ एनएसएस इकाई के सदस्य छात्रों, एनसीसी इकाई के सदस्य छात्रों, डीएसडब्ल्यू कार्यालय व विभिन्न विभागों के डीन व विभगाध्यक्ष, हॉस्टल के वार्डनों, सहयोगी आउटसोर्सिंग स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई. उल्लेखनीय है कि स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवारे के अंतर्गत आगामी 15 दिनों तक सीयूएसबी परिसर एवं आसपास के इलाकों में स्वच्छता पर आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version