गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के बैजूधाम में शुक्रवार को राजद विधायक विनय कुमार यादव के द्वारा चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा समेत महागठबंधन के कई दिग्गज शामिल हुए. इस दौरान सभी लोगों ने मिल-जुलकर एक साथ चूड़ा-दही का आनंद उठाया. भोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि यदि बिहार में तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में राजद गठबंधन की सरकार बनीं तो वृद्धा पेंशन की राशि को चार सौ से बढ़ाकर एक हजार कर दिया जायेगा. वहीं विधायक विनय कुमार ने कहा कि बिहार में जो भी रोजगार दिया गया है उसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का श्रेय रहा है. मौके पर प्रमुख नीलम कुमारी यादवेंदु, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार यादव, दुग्ध संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मुखिया अनिल सिह, काज के मुखिया रितेश सिह समेत बडी संख्या में लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है