मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवचरण लेन गंजपर के समीप नाले में बंद बोरे से मिले 26 वर्षीय युवती के शव की पहचान नहीं हो पायी है. इससे स्थानीय पुलिस भी काफी परेशान है. शव को पोस्टमार्टम के बाद उसे सुरक्षित रखा गया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह स्थानीय लोग जब शौच के लिए निकले थे, तो उनकी नजर नाले के झाड़ी में फेंके बंद बोरे पर पड़ी. स्थानीय लोग उस बोरे में शराब समझ कर जब खोला तो देखा कि उसमें युवती का शव है. उसके चेहरे पर दर्जनों गहरे जख्म के निशान भी थे. इधर, थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया व स्थानीय लोगों को फोटो शेयर कर पहचान उजागर किया जा रहा है. लेकिन, अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हो सकी है. इधर, स्थानीय पुलिस निर्मम हत्या के कारणों की जांच कर रही है. युवती नाइटी पहन रखी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है