Gaya News : मिलिटरी कैंपस में कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव
Gaya News : बोधगया रीवर साइड रोड में मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में खिरियावां गांव के पास स्थित मिलिटरी कैंपस में खंडहनुमा आवास के एक कमरे में शनिवार की सुबह छोटेलाल सिंह चंद्रवंशी के बेटे 28 वर्षीय विशाल सिंह चंद्रवंशी का शव पंखे की हुक से लटका हुआ मिला.
गया. बोधगया रीवर साइड रोड में मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में खिरियावां गांव के पास स्थित मिलिटरी कैंपस में खंडहनुमा आवास के एक कमरे में शनिवार की सुबह छोटेलाल सिंह चंद्रवंशी के बेटे 28 वर्षीय विशाल सिंह चंद्रवंशी का शव पंखे की हुक से लटका हुआ मिला. घटना की जानकारी पाते ही सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और घंटों छानबीन की. हालांकि, घटनास्थल से पुलिस ने विशाल सिंह का एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. लेकिन, जिस स्थान व जिस एंगल पर मोबाइल फोन रखा था, उससे ऐसा लग रहा था कि जिस समय घटना हो रही थी, उसे मोबाइल फोन में रेकॉर्ड करने का प्रयास किया जा रहा था. हालांकि, पुलिस को उस मोबाइल फोन से फांसी लगाने से संबंधित कोई वीडियो नहीं मिला है. पुलिस टीम ने मोबाइल फोन काे जब्त कर लिया है. एसएसपी आशीष भारती ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और उच्चस्तरीय जांच को लेकर एफएसएल व डॉग स्क्वाड को भी छानबीन करने का निर्देश दिया है. किसी अन्य घटना में व्यस्त होने के कारण शाम तक एफएसएल की टीम वहां पहुंची और छानबीन करते हुए विभिन्न एंगलों से नमूना एकत्रित किया.
शुक्रवार की शाम तीन बजे घर से निकला था विशाल
जानकारी के अनुसार, विशाल शादीशुदा है. उसे दो बच्चे हैं. चार-पांच वर्ष उनके पिता छोटे लाल सिंह की मौत सड़क हादसे में हो गयी थी. विशाल का एक भाई कोलकाता में रहता है. दूसरा भाई अपने ननिहाल में रहता है. विशाल क्रॉकरी से संबंधित कामकाज से जुड़ा था. पारिवारिक विवाद से भी वह इन दिनों परेशान था. शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे अपने घर से निकला था. बाद में अपने दोस्तों व परिजनों को फोन पर जानकारी दी कि उसकी पत्नी ने लड़ाई की है. अब जिंदा नहीं रहेंगे. अपने दोस्तों से उनसे कहा था कि उसके मरने के बाद वे लोग ही उसके शव को जला दें. उक्त आशय की जानकारी घटनास्थल पर मौजूद परिजनों व दोस्तों ने सिटी डीएसपी व मगध मेडिकल थानाध्यक्ष को दी.शव की स्थिति देख परिजनों को हत्या की आशंका
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि फंदे पर लटके विशाल सिंह के दोनों पैर जमीन से सटे हैं. साथ ही उसके हाथ जेब में थे. तब परिजनों ने वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से आशंका जतायी कि विशाल सिंह ने आत्महत्या नहीं की है. उसकी हत्या कर शव को लटका दिया गया है. परिजनों की बातों से पुलिस पदाधिकारियों ने इन्कार नहींं किया और उनके बयान पर हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली. लेकिन, परिजनों ने इसमें किसी को नामजद आरोपित नहीं किया है.
गुत्थी को सुलझाने में लगी पुलिस टीम
विशाल सिंह की हत्या हुई है या आत्महत्या, इस गुत्थी को सुलझाने को लेकर एसएसपी ने सिटी एसपी प्रेरणा कुमार की मॉनीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इसमें सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सहित मगध मेडिकल थाने के कई दारोगा व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. इस विशेष टीम ने विशाल सिंह की मौत से जुड़ी हर प्रकार का राज का खुलासे को लेकर सवालों की लंबी सूची बनायी है. सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि जहां पर विशाल का शव लटका मिला है, वह काफी खंडहरनुमा बिल्डिंग है. अमूनन मुख्य सड़क से उस बिल्डिंग के अंदर का भाग दिखाई नहीं पड़ता है. लेकिन, सुबह-सुबह किसी व्यक्ति ने विशाल सिंह का शव देखा और वह व्यक्ति कौन है.शनिवार की देर शाम तक विशेष टीम उसी व्यक्ति को खोजने में लगी थी. इसके बाद विशेष टीम विशाल सिंह के साथ-साथ उनके कई परिजन व करीबी दोस्तों के मोबाइल फोन का सीडीआर निकालने में जुटी है.क्या कहते हैं सिटी डीएसपी
सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि विशाल सिंह की मौत के मामले में परिजनों के बयान पर हत्या से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस टीम कई बिंदुओं पर छानबीन में जुट गयी है. अगर यह हत्या का मामला है कि इतना यकीन रखें कि जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे. कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है