आमस. थाना क्षेत्र की करमडीह पंचायत के बभनडीह गांव के तालाब से मंगलवार की सुबह एक युवती की लाश बरामद की गयी. आमस के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया कि युवती की पहचान बभनडीह निवासी रुपेश पासवान की 16 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी उर्फ छोटी के रूप में की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि युवती रविवार की रात से गायब थी. परिजनों द्वारा थाना को सूचना नहीं दी गयी थी. घर के लोग अपने स्तर से ढूंढ़ रहे थे. मंगलवार की सुबह तालाब में लाश मिलने की उन्हें खबर मिली. बताया जाता है कि खाना बनाने को लेकर रात में शिवानी को घर में डांट लगायी गयी थी. इसके बाद से वह नाराज थी. खाना बना कर सबको खिलाया, मगर खुद नहीं खाया. युवती के पिता रूपेश पासवान का कहना है कि जब रात में करीब एक बजे उठे, तो दरवाजा खुला पाया. उन्हें चोरी का शक हुआ, लेकिन जब घर के सभी लोग जाग गये, तो देखा कि बेटी घर से गायब है. इसके बाद सभी लोग परेशान हो गये और आसपास के अलावा परिवार के यहां ढूंढ़ने लगे. इसी बीच मंगलवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर तालाब में लोगों ने एक लड़की का शव उतराते देखा, जिसकी पहचान शिवानी के रूप में की गयी. लाश मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के सैकड़ों लोग जमा हो गये और लाश को बाहर निकाला गया. शिवानी की लाश मिलने के बाद एक ओर जहां पिता और मां सरिता देवी का रोते रोते बुरा हाल है. वहीं भाई बहन और अन्य रिश्तेदार भी रो रहे हैं.
क्या कहते हैं एएसपी
तालाब से युवती की लाश बरामद होने के बाद शेरघाटी के एएसपी शैलेंद्र सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि 16 वर्षीय शिवानी का शव बरामद किया गया है. आत्महत्या और हत्या दोनों दृष्टिकोण से जांच की जा रही है. अनुसंधान के लिए डॉग स्क्वाड व एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है