बेलागंज. श्रीनगर में कार्यरत बेलागंज के बाजीतपुर गांव निवासी बीएसएफ के जवान एजाज आलम अंसारी का पार्थिव शरीर शनिवार की देर शाम उनके पैतृक गांव बाजीतपुर पहुंचा. तिरंगे में लिपटा जवान का पार्थिव शरीर को ज्यों हीं पटना एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से गया सीमा पर पहुंचा बड़ी संख्या में लोग दो पहिया और चार पहिया वाहनों से तिरंगा लिये पहुंच गये. वंदे मातरम, भारत माता की जय और एजाज आलम अमर रहे के नारे गूंजते रहे. रविवार की दोपहर बेलागंज के पड़ाव मैदान में बड़ी संख्या में बीएसएफ और जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जवान उपस्थिति रहे और जनाजे की नमाज अदा की. वहीं बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने मृत जवान को अंतिम सलामी दी. साथ ही वहां मौजूद जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, जदयू के वरीय नेता चंदन कुमार यादव, एएसपी जावेद अनवर अंसारी, डीएसपी रविप्रकाश सिंह, बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार, बीडीओ राघवेंद्र कुमार शर्मा, सीओ गजानन मेहता, राजद के युवा नेता विश्वनाथ प्रसाद यादव, जदयू नेता मो जाहिद हुसैन, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव, पूर्व मुखिया सुरेश यादव, साकिर बिगहा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, पूर्व सरपंच राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, गणमान्य, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहां मौजूद लोग बेलागंज के इस सपूत को खोने के दुख के साथ-साथ गर्व महसूस कर रहे थे. प्रशासनिक व सामाजिक प्रक्रिया के बाद शानो शौकत के साथ जवान के पार्थिव शरीर को बाजीतपुर स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया. गौरतलब है कि एजाज की मौत हार्ट अटैक से हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है