Gaya News : अनाज की कालाबाजारी के आरोप में डीलर को भेजा गया जेल

Gaya News : जन वितरण प्रणाली के दुकानदार लक्ष्णैती गांव रहनेवाले राजाराम भुइंया को पुलिस ने बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 7:34 PM

शेरघाटी.

जन वितरण प्रणाली के दुकानदार लक्ष्णैती गांव रहनेवाले राजाराम भुइंया को पुलिस ने बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि डीलर के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने करीब तीन महीने पूर्व अनाज के कालाबाजारी के मामले में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने इसी मामले में आरोपित डीलर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरांत उसे जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि आपूर्ति पदाधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि जांच के दौरान गरीब परिवार के बीच वितरण किया जाने वाला अनाज का स्टॉक कम पाया गया था. इसी मामले में उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version