Gaya News : संदिग्ध हालत में युवक की मौत, पुलिस कर रही है छानबीन

Gaya News : लुटुआ थाना क्षेत्र के गेजना गांव में संदिग्ध हालत में युवक की मौत से गांव में मातम है. मृतक की पहचान गेजना गांव के रहनेवाले सरयू भुइंया के 25 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:47 PM
an image

बांकेबाजार. लुटुआ थाना क्षेत्र के गेजना गांव में संदिग्ध हालत में युवक की मौत से गांव में मातम है. मृतक की पहचान गेजना गांव के रहनेवाले सरयू भुइंया के 25 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है. युवक की मौत सोमवार की रात में हुई है. लुटुआ थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि गेजना गांव के रहनेवाले पप्पू कुमार पिछले छह जनवरी को अपने दोस्तों के साथ तोता का बच्चा लाने के लिए जंगल गया था. उसके बाद किसी ग्रामीण द्वारा सूचना मिली की पप्पू कुमार जंगल में एक महुआ का पेड़ से लटका हुआ है. सूचना पाकर जब परिजन जंगल पहुंचे तो पप्पू कुमार बेल्ट में बंधा तथा पेड़ से लटका हुआ बेहोशी की हालत में पाया गया. परिजनों द्वारा उसे मगध मेडिकल कॉलेज गया में भर्ती कराया गया. तीन-चार दिन गया में रहकर इलाज करने के बाद वह अपने घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा था. इसी बीच सोमवार की रात उसकी मौत हो गयी. पप्पू की मौत के बाद परिजनों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि पप्पू की मौत पिटाई से हुई है या किसी अन्य कारण से यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगी. फिलहाल पप्पू जिसके साथ जंगल गया था, उसकी पहचान एवं छानबीन की जा रही है. इधर परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शव की पोस्टमार्टम के बाद गेजना गांव के श्मशान घाट पर उसका दाह संस्कार कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version