Gaya News : एएनएमएमसीएच में डेंगू पीड़ित महिला की मौत, 31 मरीज भर्ती

Gaya News : जिले में डेंगू का कहर फिलहाल काफी बढ़ा हुआ दिख रहा है. डेंगू पीड़ित पुलिस लाइन इलाके की एक महिला मीरा सिंह (47) की मौत एएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 6:48 PM

गया. जिले में डेंगू का कहर फिलहाल काफी बढ़ा हुआ दिख रहा है. डेंगू पीड़ित पुलिस लाइन इलाके की एक महिला मीरा सिंह (47) की मौत एएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है.अधिकारी मंथन में लगे हुए हैं कि डेंगू के खत्म होने के समय पर केस अधिक कैसे आ रहे हैं. इस सीजन में जिले में डेंगू पीड़ित की पहली मौत है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने बताया कि जिले में अब तक 278 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है. इसमें 175 शहर व 103 देहाती इलाके के लोग हैं. फिलहाल 31 मरीजों का इलाज डेंगू स्पेशल वार्ड में चल रहा है. इसमें 19 डेंगू कन्फर्म व 12 सस्पेक्टेड मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बचाव के उपाय के साथ इसके प्रति लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि केस को रोका जा सके. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि शहरी इलाके में पुलिस लाइन शुरू से हॉट-स्पॉट रहा है. यहां के बारे में बार-बार नगर निगम को फॉगिंग व दवा का छिड़काव के लिए सूचित किया जा रहा है. यहां पर हर स्तर से थोड़ी और चुस्ती दिखाने की जरूरत है. लोगों को भी सतर्क रहना होगा. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से डेंगू मरीजों को तरल पदार्थ अस्पताल से देने संबंधी पत्र भेजा गया है. सूत्रों का कहना है कि अब तक किसी जगह जिले में इसे शुरू नहीं कराया गया है. डेंगू पीड़ित की मौत गुरुवार के देर शाम को ही हो गयी. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार को शुक्रवार की शाम तीन बजे तक यह भी जानकारी नहीं है कि जिले डेंगू पॉजिटिव महिला की मौत भी हो गयी है. पूछने पर सिविल सर्जन ने आश्चर्य व्यक्त किया. विभागीय सूत्रों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी को ही सही समय पर जानकारी नहीं दी जा रही है, तो अन्य तरह की सही जानकारी की उम्मीद बेकार है.

हर स्तर पर हो रही लापरवाही

डेंगू का प्रकोप शुरू होते ही पुलिस लाइन एरिया में सबसे अधिक मरीज मिलने लगे. इससे पहले डीएम ने बैठक कर पिछले वर्ष हॉट-स्पॉट रहे इलाकों में नजर रखने का निर्देश दिया. हालांकि, जमीन पर कुछ अलग ही दृश्य दिखा. नगर निगम के वार्ड नंबर 33 में पुलिस लाइन एरिया आता है. यहां के पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि डेंगू को लेकर नगर आयुक्त ने साफ तौर इस वार्ड में फॉगिंग व दवा का छिड़काव करने संबंधी निर्देश दिये हैं, लेकिन निगम के जिम्मेदार ने लापरवाही बरती. पिछले एक सप्ताह से वार्ड में फॉगिंग व दवा का छिड़काव बंद कर दिया गया. शुक्रवार की सुबह मौत की खबर मिली है, तो खुद को पाक-साफ दिखाने के लिए फॉगिंग शुरू की है.

अधीक्षक पहुंचे डेंगू वार्ड में मरीजों का हालचाल जानने

एएनएमएमसीएच अधीक्षक डॉ केके सिन्हा डेंगू में बढ़े हुए मरीज की सूचना मिलते ही शुक्रवार को हालचाल जानने स्पेशल वार्ड पहुंचे. अधीक्षक ने बताया कि हर तरह की दवा व अन्य तरह की सुविधाएं मरीज को उपलब्ध करायी जा रही है. सबसे अधिक सहूलियत हो रही है कि अस्पताल परिसर में ब्लड कंपोनेंट यूनिट है. इसके चलते किसी मरीज को प्लेटलेट्स मिलने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version