Gaya News : नवंबर में भी गर्मी पड़ने से कम नहीं हो रहा डेंगू का प्रकोप
Gaya News : जिले में नवंबर में हल्की ठंड आने के बाद भी डेंगू पीड़ितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. पहले से अंदाजा लगाया जा रहा था कि नवंबर में डेंगू का प्रकोप लगभग समाप्त हो जायेगा. लेकिन, अब तक के आंकड़ाें में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है.
गया. जिले में नवंबर में हल्की ठंड आने के बाद भी डेंगू पीड़ितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. पहले से अंदाजा लगाया जा रहा था कि नवंबर में डेंगू का प्रकोप लगभग समाप्त हो जायेगा. लेकिन, अब तक के आंकड़ाें में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. जिले में इस सीजन में अब तक 393 डेंगू पॉजिटिव मरीज सरकारी आंकड़ाें में सामने आ चुके हैं. प्राइवेट में डेंगू मरीजों के इलाज कराने की संख्या 200 से कम नहीं है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने बताया कि अब तक आये मरीजों में शहरी क्षेत्र के सबसे अधिक 246 व 129 मरीज देहाती क्षेत्र के रहनेवाले हैं. नवंबर में गर्मी में कोई खास कमी नहीं आने के चलते डेंगू मरीजों की संख्या में कमी नहीं आयी है. उन्होंने बताया कि तापमान 16 डिग्री पहुंचने पर ही डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आयेगी. फिलहाल 12 मरीजों का इलाज एएनएमएमसीएच के स्पेशल डेंगू वार्ड में चल रहा है. इसमें सात कन्फर्म पॉजिटिव व पांच सस्पेक्टेड मरीज शामिल हैं. पांच का लाइजा टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मरीजों की हालत पूरी तौर से स्थिर बनी हुई है. स्पेशल वार्ड में मरीजों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. ऐसे स्वास्थ्य विभाग की ओर से इससे बचाव के लिए हर तरह के उपाय अपनाये जा रहे हैं. इसमें दवा का छिड़काव व फॉगिंग शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है