Gaya News : पार्सल भेजने की प्रक्रिया को और आसान बनायेगा डाक विभाग
Gaya News : शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित मारूफगंज मुहल्ला में पार्सल हब के नये भवन का उद्घाटन शुक्रवार को पटना सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने फीता व केक काट कर किया.
गया. शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित मारूफगंज मुहल्ला में पार्सल हब के नये भवन का उद्घाटन शुक्रवार को पटना सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने फीता व केक काट कर किया. इसके अलावा प्रमंडलीय कार्यालय में नेशनल फ्लैग जोन का भी उद्घाटन उनके द्वारा किया गया. कार्यक्रम में आये लोगों को संबोधित करते हुए चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने कहा कि पार्सल हब का नया भवन बन जाने के बाद पार्सल रखने में काफी सुविधा मिलेगी. डाक प्रमंडल के अंतर्गत आनेवाले लोगों को पार्सल पहुंचाने व बाहर से आये पार्सल समय देने में सहूलियत होगी. अब पार्सल हब में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा डाक विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का समय सीमा के अंदर लाभ दिया जाये. चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि डाकियों की मॉनिटरिंग के लिए अन्य कर्मचारियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है. पूर्व की अपेक्षा पार्सल भेजने की प्रक्रिया को आसान बनाया जायेगा. इस मौके पर वरीय डाक अधीक्षक रास बिहारी राम, सहायक डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी, प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर रोहित नंदन, शंभू कुमार सिंह, रंजीत कुमार, गौरव रंजन, उमंग जैन,धनंजय कुमार, चितरंजन कुमार सिंह व कुमार नीरज व अन्य डाक अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.
गांवों में लोगों को हर सुविधा मिले
पटना सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि गांव के लोगों को हर सुविधा समय सीमा के अंदर प्रदान किया जाये. अन्यथा आप लोगों को विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मासिक योजना, सुकन्या योजना, पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ घर तक पहुंचाया जाये. गांव के लोगों को शहर की ओर से आने की जरूरत न पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है