Gaya News : गयाजी धाम की टी शर्ट की उपमुख्यमंत्री ने की लॉन्चिंग
Gaya News : पितृपक्ष मेले में आने वाले पिंडदानियों को श्रीविष्णु चिह्न गयाजी धाम वाली टी-शर्ट का लोकार्पण मंगलवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया.
मानपुर. पितृपक्ष मेले में आने वाले पिंडदानियों को श्रीविष्णु चिह्न गयाजी धाम वाली टी-शर्ट का लोकार्पण मंगलवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. मुख्य अतिथि ने बताया कि पहले इस तरह उज्जैन में देखने को मिलता था. अब गयाजी में देखने को मिल रहा है. इसका अच्छा संदेश पिंडदानियो में देखने को मिलेगी. कार्यक्रम में शामिल सहकारिता सह वन पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार, संसदीय कार्यमंत्री सह जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, डीएम डॉ त्यागराजन, सामाजिक कार्यकर्ता सह बुनकर नेता गोपाल पटवा, प्रकाश राम पटवा समेत अन्य लोग मौजूद थे. गोपाल पटवा ने बताया कि सीता कुंड परिसर में कपड़ा स्टॉल लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है