Gaya News : विक्षिप्त महिला ने बधार में दिया बच्चे को जन्म
Gaya News : फुटपाथ पर जिंदगी बसर करनेवाली मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाएं अक्सर दुष्कर्म की शिकार होकर गर्भधारण कर लेती हैं. इसका ताजा उदाहरण इमामगंज में शुक्रवार को देखने को मिला है.
इमामगंज. फुटपाथ पर जिंदगी बसर करनेवाली मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाएं अक्सर दुष्कर्म की शिकार होकर गर्भधारण कर लेती हैं. इसका ताजा उदाहरण इमामगंज में शुक्रवार को देखने को मिला है. जहां एक विक्षिप्त महिला ने सुनसान स्थान पर एक बच्चे को जन्म दिया. लोग बताते हैं कि कई दिनों से महिला प्रसव वेदना से कराह रही थी. इधर-उधर भीख मांग कर खा-पी रही थी. प्रसव से तड़प रही विक्षिप्त ने डुमरिया मोड़ के नजदीक बधार में एक बच्चे को जन्म दिया. जन्म देने के पश्चात विक्षिप्त महिला को मातृत्व उमड़ पड़ा और बच्चे को सीने से लगा कर दुलार पुचकार करने लगी. घटना को देख सुन कर आसपास के लोगो ने इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार को इसकी जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने तुरंत सीएचसी को फोन कर घटना को जानकारी दी. कुछ ही देर में प्रशासन एवं स्वास्थ्य कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे. पसेवा गांव की रहने वाली आशा प्रतिमा देवी के मदद से विक्षिप्त महिला को अस्पताल लाया गया. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद जच्चा- बच्चा को अस्पताल लाया गया. हालांकि कुछ ही देर के बाद विक्षिप्त महिला के द्वारा अजीब हरकत और बच्चा दूध नहीं पीने के कारण दोनों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है