Gaya News : धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस से देसी शराब जब्त, धंधेबाज फरार
Gaya News : आरपीएफ की टीम ने शनिवार को गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर अलग-अलग बोगियों से देशी शराब जब्त की है.
गया. आरपीएफ की टीम ने शनिवार को गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर अलग-अलग बोगियों से देशी शराब जब्त की है. हालांकि, शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण यादव, आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी मंजेश दास सहित अन्य जवानों द्वारा अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गांडी संख्या 13305 अप धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस आयी. ट्रेन आने के बाद चेकिंग अभियान चलाया गया. कोच ER-085090 को चेक किया गया तो कोच की सीट के नीचे एक काले रंगा का बैग पाया गया. बैग के बारे में रेलयात्रियों से पूछताछ की गयी. लेकिन, कोई भी यात्री ने कुछ नहीं बताया. पुलिस ने बैग को खोला तो उसमें देसी शराब पायी गयी. पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए शराब धंधेबाज को पकड़ने के लिए छापेमारी की. लेकिन, शराब धंधेबाज फरार हो गया. वहीं रेल थाने में अज्ञात शराब धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है