Gaya News : रूस, जापान सहित 12 देशों के 50 श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान

Gaya News : रूस, जापान सहित दुनिया के 12 देशों के विदेशी श्रद्धालुओं ने रविवार को विष्णुपद मंदिर प्रांगण में अपने पितरों के आत्मा की शांति व उनके जन्म मरण से मुक्ति की कामना को लेकर पूरे विधि विधान से पिंडदान का कर्मकांड किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 7:42 PM

गया. रूस, जापान सहित दुनिया के 12 देशों के विदेशी श्रद्धालुओं ने रविवार को विष्णुपद मंदिर प्रांगण में अपने पितरों के आत्मा की शांति व उनके जन्म मरण से मुक्ति की कामना को लेकर पूरे विधि विधान से पिंडदान का कर्मकांड किया है. सभी विदेशी श्रद्धालु विष्णुपद प्रांगण के श्री लक्ष्मी नारायण भोजनालय परिसर में बैठकर पिंडदान व तर्पण का कर्मकांड संपन्न किया.वविशेष रूप से रूस से आये श्रद्धालुओं ने भारतीय परंपराओं का पालन करते हुए अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान व तर्पण किया. करीब तीन घंटे तक चली इस अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान के माध्यम से श्रद्धांजलि दी. इन श्रद्धालुओं से पिंडदान का कर्मकांड कर रहे पंडा जी विजय लाल बिट्ठल ने बताया कि इन विदेशी श्रद्धालुओं में सबसे अधिक संख्या रूस से है. ये श्रद्धालु एक दिनी श्राद्ध के लिए मोक्ष धाम पहुंचे हैं. सभी श्रद्धालु विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट व फल्गु नदी में भी पिंडदान व तर्पण किया. उन्होंने बताया कि रूस के अलावा जापान, अमेरिका, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका सहित दुनिया के 12 देश के विदेशी श्रद्धालु पिंडदान का कर्मकांड किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version