गया. बनारस से प्रयागराज जंक्शन के बीच दोहरीकरण परियोजना के कारण झूंसी-प्रयागराज रामबाग खंड पर पैच डबलिंग का काम शुरू होने के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से किया जायेगा. वहीं गया से गुजरनेवाली गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि झूंसी-प्रयागराज रामबाग खंड नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर से धनबाद से खुलने वाली 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसकी सूचना लगातार पूछताछ कार्यालय से लेकर रिजर्वेशन काउंटर से दी जा रही है, ताकि यात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना करना न पड़े.
दूसरे रूट चलेगी ये ट्रेनें
प्रयागराज मंडल में यार्ड रिमॉडिलिंग के 13 दिसंबर को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12496 कोलकाता- बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस व 13 दिसंबर को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12987 सियालदह- अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन पं.दीन दयाल उपाध्याय- वाराणसी- प्रयागराज रामबाग- प्रयागराज के रास्ते से चली. वहीं 13 दिसंबर को हावड़ा से खुलने वाली 12321 हावड़ा- मुंबई एक्सप्रेस को 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. इसकी जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है