15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेगी धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल

Gaya News : उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल अंतर्गत आधारभूत संरचना से जुड़े कार्य को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. वहीं गया रेलवे स्टेशन से खुलनेवाली धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल के दो फेरे रद्द किये गये हैं.

गया. उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल अंतर्गत आधारभूत संरचना से जुड़े कार्य को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. वहीं गया रेलवे स्टेशन से खुलनेवाली धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल के दो फेरे रद्द किये गये हैं. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि चार व सात जनवरी को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03309 धनबाद- जम्मूतवी स्पेशल व पांच से आठ जनवरी को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी- धनबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

12 जनवरी तक पटना साहिब स्टेशन पर रुकेगी बुद्ध पूर्णिमा

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के मौके पर रेलवे की ओर से कई ट्रेनों का ठहराव पटना साहिब स्टेशन किया गया है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि कुछ ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर किया गया है. उन्होंने बताया कि 12 जनवरी तक लगातार कुछ ट्रेनों का ठहराव किया गया है. उन्होंने बताया कि बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस व धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का अप और डाउन में ठहराव किया जायेगा.

गया-पटना व पाटलिपुत्र पैसेंजर के परिचालन में हुआ विस्तार

यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की डिमांड व सुविधाओं को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03656 व 03655 गया-पटना-गया स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है. अब यह स्पेशल एक जनवरी से 31 जनवरी तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 05553 व 05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है. अब यह स्पेशल एक जनवरी से 31 जनवरी तक प्रतिदिन चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें