Gaya News : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये डायल 102 एंबुलेंस के ड्राइवर

Gaya News : जिले में डायल 102 एंबुलेंस के ड्राइवर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इसके बाद मरीजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 7:47 PM

गया. जिले में डायल 102 एंबुलेंस के ड्राइवर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इसके बाद मरीजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला अस्पताल के लिए एक एंबुलेंस की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर एंबुलेंस मंगवाया गया है. ऐसे कोशिश हो रही है कि हड़ताल को जल्द समाप्त करवाया जाये. हड़ताल के कारण सभी को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पायेगी. एएनएमएसीएच से मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर एंबुलेंस व्यवस्था के लिए संबंधित एजेंसी को पत्र लिखा गया है. इधर, एंबुलेंस चालकों ने गांधी मैदान गेट नंबर पांच पर धरना दिया. बिहार राज्य चिकित्सा संघ ( इंटक ) के नेतृत्व में धरना दिया गया. इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि चार माह से वेतन भुगतान ड्राइवरों का नहीं किया गया है. सभी की स्थिति दयनीय हो गयी है. इसके साथ ही अन्य कई मांगों को संबंधित एजेंसी की ओर अनदेखी की जा रही है. इस मौके पर सुखदेव शर्मा, अनिल कुमार, रामकिशोर कुमार, उमेश कुमार, मिथलेश कुमार, संगम कुमार, उपेंद्र कुमार, विनय कुमार, शशिरंजन कुमार, राकेश कुमार, शत्रुघ्न कुमार, रंजन शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version