Gaya News : बोधगया के मझौली गांव में डायरिया का प्रकोप थमा
Gaya News : बोधगया के मोरा मर्दाना पंचायत अंतर्गत मंझौली गांव में बीते दिनों डायरिया की चपेट में आने से बच्चे, बूढ़े व जवान करीब 35 से ज्यादा लोग बीमार हो गए थे.
बोधगया. बोधगया के मोरा मर्दाना पंचायत अंतर्गत मंझौली गांव में बीते दिनों डायरिया की चपेट में आने से बच्चे, बूढ़े व जवान करीब 35 से ज्यादा लोग बीमार हो गए थे. इसकी सूचना पर बोधगया से एंबुलेंस व मेडिकल की टीम भेजी गयी थी और डायरिया से ग्रसित मरीजों का गांव में स्थित स्कूल में इलाज किया गया था. करीब 15 मरीजों को मगध मेडिकल अस्पताल भी भेजा गया था. इस दौरान किसी निजी क्लीनिक में इलाज करने के चक्कर में डायरिया से ग्रसित एक बच्चे की मौत होने की पुष्टि हुई है. बोधगया सीएससी प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में डायरिया से ग्रसित एक भी मरीज की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि, गांव में ब्लीचिंग पाउडर और मेडिकल की टीम दिन के साथ रात में भी भेजी गई है. इस बीच गुरुवार की शाम को बोधगया बीडीओ कुमुद रंजन भी मझौली गांव पहुंचे जिन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
मेडिकल कैंप बनाकर डोर-टू-डोर करें सर्वे : सीएस
इधर सिविल सर्जन ने वहां पर मेडिकल कैंप बनाकर तुरंत ही डोर-टू-डोर सर्वे कराने को कहा है. साथ ही गांव में एंबुलेंस भी तैयार रखने व प्राथमिक व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट मोड में रखने को कहा. उन्होंने कहा कि पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता पेयजल की गुणवत्ता जांच कर लें. पेयजल के सभी साधनों को भी जांच करके दो दिनों के भीतर रिपोर्ट देंगे. डीएम ने बीडीओ, प्रखंड समन्वयक स्वच्छता को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर जांच कर यह जानकारी दें कि इस तरह की घटना किस कारण से हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है